Last Updated: Tuesday, November 27, 2012, 16:26
देहरादून : फर्जी शैक्षणिक दस्तावेजों के जरिये भारतीय पासपोर्ट लेने के आरोपों का सामना कर रहे योग गुरू बाबा रामदेव के सहयोगी बालकृष्ण मंगलवार को यहां सीबीआई अदालत में पेश हुए जहां मामले की अगली सुनवाई के लिए 16 जनवरी की तारीख निर्धारित कर दी गई।
सीबीआई के वकील राजमोहन चांद ने बताया कि बालकृष्ण विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रीतो शर्मा के सामने पेश हुए और अपने खिलाफ चल रहे मामले की सुनवाई के दौरान मौजूद रहेो चांद ने बताया कि सुनवाई के दौरान बालकृष्ण के वकील ने अपने मुवक्किल के खिलाफ लगाए गए आरोपों के संबंध में कुछ दस्तावेजों की मांग की, जिसके बाद मजिस्ट्रेट ने मामले में सुनवाई के लिए अगली तारीख अगले साल 16 जनवरी नियत कर दी।
पिछली दो बार 22 सितंबर और 22 अक्टूबर को विभिन्न कारणों से मामले की सुनवाई नहीं हो पाई थी। बालकृष्ण को सीबीआई ने फर्जी शैक्षणिक दस्तावेज हासिल करने और उनके जरिये भारतीय पासपोर्ट लेने के मामले में दोषी पाने के बाद गत 20 जुलाई को हरिद्वार से गिरफ्तार किया था। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 27, 2012, 16:26