फर्जी मेडिकल पेंशनर डायरी प्रकरण में 9 गिरफ्तार

फर्जी मेडिकल पेंशनर डायरी प्रकरण में 9 गिरफ्तार

जयपुर : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने फर्जी मेडिकल पेंशनर डायरी मामले में कानफैड के छह कर्मचारियों समेत नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही इस मामले में गिरफ्तार अभियुक्तों की संख्या बढ़कर चौदह हो गयी है।

ब्यूरो सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सुधीर जैन, गायत्री ओझा, मुकेश सक्सेना, अशोक चौधरी बृज गोपाल, भगवत सिंह, एनजीओ से जुडे लोकेश सैनी तथा मुकेश सिंह व नीरज दाधीच को गुरूवार को हिरासत में लेकर पूछताछ करने के बाद कल गिरफतार कर लिया।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों को शहर की एक अदालत में पेश किया गया। अदालत ने अभियुक्तों को पूछताछ के लिए तीन दिन के लिए ब्यूरो को सौंप दिया।

गौरतलब है कि फर्जी पेंशन डायरी से दवाइयों की खरीद कर सरकार को लाखों रूपये का चुना लगाने के आरोप में ग्यारह मुकदमे दर्ज किये गये थे। ब्यूरो इस मामले में पांच आरोपियों को गत 6 फरवरी को गिरफ्तार कर चुका है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, October 6, 2012, 13:08

comments powered by Disqus