फलक का पिता गैंगरेप में गिरफ्तार

फलक का पिता गैंगरेप में गिरफ्तार

नई दिल्ली : दिल्ली के एम्स अस्पताल में दम तोड़ने वाली बच्ची फलक के पिता शाह आलम को बिहार में गैंगरेप के एक मामले में कथित रूप से लिप्त होने पर गुरुवार को दिल्ली में गिरफ्तार किया गया।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस मामले में उसे भगोड़ा घोषित किया गया था। बिहार पुलिस को इस बाबत सूचित कर दिया गया है। गौरतलब है कि शरीर पर तमाम जख्मों के साथ फलक को 18 जनवरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उसने 16 मार्च को दम तोड़ दिया था। (एजेंसी)

First Published: Friday, June 22, 2012, 12:56

comments powered by Disqus