Last Updated: Saturday, February 25, 2012, 10:50
नई दिल्ली : केन्द्रीय मंत्री फारूक अब्दुल्ला ने दिल्ली पुलिस में अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत लिखवायी है कि उनके नाम पर फर्जी ट्विटर खाता खोला गया और नेटवर्किंग साइट पर ‘कुछ आपत्तिजनक, अशोभनीय और असंयमित सामग्री’ पोस्ट की गई।
नवीन एवं अक्षय उर्जा मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि कुछ अज्ञात लोगों ने अब्दुल्ला के नाम पर फर्जी ट्विटर खाता खोला है। उन्होंने स्पष्ट किया कि मंत्री ने ऐसा खाता कभी नहीं खोला और न ही अपनी तरफ से किसी को इसके लिए अधिकृत किया है।
प्रवक्ता ने कहा कि इस बारे में दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी गयी है। पुलिस से अनुरोध किया गया है कि वह फौरन इस बारे में जांच शुरू करे। (एजेंसी)
First Published: Saturday, February 25, 2012, 16:20