Last Updated: Friday, January 27, 2012, 08:16
तिरुअनंतपुरम: राज्यपाल एमओएच फारूक के निधन पर केरल ने सात दिवसीय राजकीय शोक घोषित किया है। उनका कल रात चेन्नई में निधन हो गया। उनके निधन पर केन्द्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में भी तीन दिवसीय राजकीय शोक घोषित किया गया है। फारूक पुडुचेरी के ही निवासी थे।
पुडुचेरी में शुक्रवार दोपहर बाद होने वाले फारूक के अंतिम संस्कार में मुख्यमंत्री ओमन चांडी शामिल लेंगे। मुख्यमंत्री एन रंगासामी की अध्यक्षता में जल्दबाजी में बुलाई गई पुडुचेरी कैबिनेट की बैठक में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित करने का निर्णय लिया गया।
बाद में संवाददाताओं को रंगासामी ने बताया कि कैबिनेट ने एक प्रस्ताव पारित किया जिसमें शोक संतप्त परिवार के सदस्यों के प्रति संवेदना व्यक्त की गई । किडनी की समस्याओं और अन्य बीमारियों के कारण पिछले महीने से चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती 74 वर्षीय फारूक का कल रात निधन हो गया।
(एजेंसी)
First Published: Friday, January 27, 2012, 13:48