फास्ट ट्रैक गठित करने की सहमति - Zee News हिंदी

फास्ट ट्रैक गठित करने की सहमति

जयपुर: राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश अरूण मिश्रा ने राज्य में कन्या भ्रूण हत्या से सम्बधित विचाराधीन मामलों की सुनवाई के लिए फास्ट ट्रैक अदालत का गठन करने की सैद्धान्तिक सहमति दे दी है।

 

अधिकारिक सूत्रों ने आज यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार कन्या भ्रूण हत्या से सम्बधित मामले फास्ट ट्रैक में सुनवाई के लिए औपचारिक प्रस्ताव तैयार कर शीघ्र ही राजस्थान उच्च न्यायालय को भेजेगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार की रात मुख्य न्यायाधीश अरूण मिश्रा से भेट कर कन्या भ्रूण हत्या से सम्बधित मामले एक ही स्थान पर सुनवाई के लिए फास्ट ट्रैक अदालत गठित करने का अनुरोध किया था।

 

गौरतलब है कि फिल्म अभिनेता आमिर खान ने बुधवार की शाम मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से उनके सरकारी आवास पर भेंट करके कन्या भ्रूण हत्या पर अंकुश लगाने एवं इससे सम्बधित सभी मामलों की सुनवाई के लिए राज्य में फास्ट ट्रैक गठित करने का विशेष आग्रह किया था।

 

मुख्यमंत्री ने आमिर खान को भेंट के दौरान आश्वस्त किया था कि वह इस बारे में शीघ्र ही राजस्थान के उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश से मिल कर अनुरोध करेंगे। आमिर खान ने अपने टीवी धारावाहिक ‘सत्यमेव जयते’ के माध्यम से कन्या भ्रूण हत्या पर अंकुश लगाने का अभियान शुरू किया है।

 

गहलोत ने सत्यमेव जयते के प्रथम एपिसोड के बाद ट्विटर पर कन्या भ्रूण हत्या जैसे अभिशाप को जड़ से उखाड फेंकने की दिशा में एक असाधारण पहल बताते हुए कहा, मैं आमिर से सार्थक चर्चा के लिए उत्सुक हूं। गहलोत के इस ट्वीट के बाद आमिर खान ने बुधवार को जयपुर पहुंच कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से कन्या भ्रूण हत्या पर अंकुश लगाने के मुददे पर करीब चालीस मिनट तक चर्चा की और इसके लिए फास्ट ट्रैक गठित करने का विशेष अनुरोध किया था।   (एजेंसी)

First Published: Friday, May 11, 2012, 12:44

comments powered by Disqus