फिजा की मौत का रहस्य अब भी बरकरार

फिजा की मौत का रहस्य अब भी बरकरार

फिजा की मौत का रहस्य अब भी बरकरार
पटिआला : अनुराधा बाली उर्फ फिजा की मौत के पीछे रहस्य अभी भी बरकरार है जबकि एक स्थानीय अस्पताल का पैथालॉजी विभाग उनके दिल के दौरा पड़ने के कारणों पर किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचा है। राजेंद्र अस्पताल के विभागाध्यक्ष डाक्टर मनजीत सिंह बल के नेतृत्व में डाक्टर अनिल सूरी और विजय कुमार बोदना ने फिजा के दिल के नमूनों की जांच की है जो ‘बहुत ही सड़ी गली हालत’ में है।

डाक्टर बल ने कहा कि हमने (फिजा के) दिल को बहुत सड़ी गलत हालत में पाया था। उन्होंने कहा कि पीड़ित का शरीर तीन से चार दिन तक सड़ जाने के कारण उसकी कोशिकाओं में स्वलयन हो गया था। डाक्टनर बल ने कहा कि जिंदा इंसान की कोशिकाओं में स्वलयन असामान्य बात है। यह आमतौर पर घायल कोशिकाओं और मरते उतकों में होता है।

डाक्टरों ने एक बार फिर से ह्दय का परीक्षण किया और इस नतीजे पर पहुंचे कि मौत का कारण स्वलयन था । उन्होंने कहा कि नमूनों से यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि क्यों दिल का दौरा पड़ा। उल्लेखनीय है कि हरियाणा के पूर्व उप मुख्यमंत्री चंद्रमोहन की तलाकशुदा पत्नी फिजा को छह अगस्त को उनके आवास पर मृत पाया गया था। (एजेंसी)

First Published: Thursday, August 16, 2012, 21:30

comments powered by Disqus