फिजा के बैंक लॉकर से मिले एक करोड़ कैश

फिजा के बैंक लॉकर से मिले एक करोड़ कैश

चंडीगढ़: फिजा मोहम्मद उर्फ अनुराधा बाली के बैंक लॉकर से गुरुवार को फिर एक करोड़ रुपये नकद एवं 30 लाख रुपये के आभूषण निकले। पुलिस ने यह जानकारी दी।

हरियाणा के पूर्व उप मुख्यमंत्री चंदर मोहन की पूर्व पत्नी फिजा की रहस्यमय परिस्थितियों में पिछले दिनों मौत हो गई। करीब एक महीने पहले पुलिस ने फिजा के घर की आलमारी, सोफा सेट एवं बेड के अंदर छिपाकर रखे गए 93 लाख रुपये नकद एवं 1.5 किलोग्राम सोना और आभूषण बरामद किए थे। मोहाली पुलिस ने फिजा के विभिन्न बैंकों में मौजूद लॉकर को खोला।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि भारी मात्रा में नकदी एवं आभूषण बरामद किए गए हैं। हम अभी इसकी गिनती एवं आकलन कर रहे हैं। फिजा छह अगस्त को मोहाली स्थित अपने घर में मृत मिली थीं। उनका शव सड़ गया था। पुलिस ने इसी हफ्ते पोस्टमार्टम एवं फोरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर फिजा की हत्या की आशंका को बेबुनियाद बताया था। (एजेंसी)

First Published: Thursday, September 13, 2012, 20:14

comments powered by Disqus