फिजा मामला: पुलिस ने सलीम को बुलाया

फिजा मामला: पुलिस ने सलीम को बुलाया

फिजा मामला: पुलिस ने सलीम को बुलाया
बुलंदशहर : फिजा उर्फ अनुराधा बाली के मोबाइल पर बुलंदशहर के सलीम अल्वी का नंबर मिलने पर मोहाली पुलिस ने उन्हें बुलाया है। अल्वी शनिवार को मोहाली पहुंचेंगे।

एसएसपी गुलाब सिंह ने बताया कि बुलंदशहर निवासी सामाजिक कार्यकर्ता सलीम अल्वी की फिजा से बात होती रहती थी। फिजा के मोबाइल का काल डिटेल मिलने के बाद मोहाली अपराध शाखा के अफसरों ने उनसे फोन पर सम्पर्क किया है।

सलीम अल्वी ने दावा किया है कि फिजा बुलंदशहर से चुनाव लड़ना चाहती थी, जिसके लिये उसने नौ अगस्त को बुलंदशहर आने का कार्यक्रम तय किया था। एक सवाल के उत्तर में सलीम का कहना था कि फिजा से उनकी मुलाकात वर्ष 2009 में मोहाली में हुई थी तथा तभी से वह लगातार उनके सम्पर्क में थे।

अल्वी ने बताया कि 23 जनवरी 2011 को वह फिजा के साथ उनकी माता को कैंसर के इलाज के लिए बाबा रामदेव के हरिद्वार स्थित पतंजलि योग पीठ भी लेकर गए थे। (एजेंसी)

First Published: Friday, August 10, 2012, 19:23

comments powered by Disqus