Last Updated: Saturday, September 8, 2012, 17:08

नई दिल्ली: हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन की पूर्व पत्नी फिजा उर्फ अनुराधा बाली की मौत के मामले में नया खुलासा हुआ है। अनुराधा की विसरा रिपोर्ट में उसके शरीर में जहर होने की पुष्टि हो गई है। डाक्टरों का कहना है कि यह चूहों को मारने वाला जहर हो सकता है। फिजा का शव सड़ी गली अवस्था में छह अगस्त को उसके चंडीगढ़ स्थित घर में मिला था। जहां शुरूआती खबरों में इसे आत्महत्या का मामला बताया गया था वहीं मोहाली पुलिस ने ऐसी कोई बात नहीं कही थी। फिजा हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन की दूसरी पत्नी थी। नवंबर 2008 में अनुराधा से शादी करने के लिए चंद्रमोहन ने इस्लाम धर्म अपनाकर अपना नाम चांद मोहम्मद रख लिया था।
चंद्रमोहन की पहले से ही सीमा बिश्नोई से शादी हो चुकी थी और दोनों के तीन बच्चे भी हैं। चंद्रमोहन और फिजा शादी के एक माह बाद दोनों उत्तरप्रदेश के मेरठ में लोगों के सामने आए। इसके बाद फरवरी 2009 में चंद्रमोहन ने फिजा को फोन पर और एसएमएस भेजकर तलाक दे दिया था। दूसरी शादी करने के चलते चंद्रमोहन को उपमुख्यमंत्री का पद गवांना पड़ा था।
First Published: Saturday, September 8, 2012, 16:55