Last Updated: Friday, November 16, 2012, 10:27
रोजाबाद : फिरोजाबाद जिले के रामगढ थाना क्षेत्र में तेज गति से आ रहे एक ट्रक के बेकाबू हो जाने पर उसकी चपेट में आ जाने से सडक के किनारे खडे सात लोगों की मृत्यु हो गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि उक्त घटना सुबह उस समय हुई जब कांच की नगरी फिरोजाबाद में चूड़ी बनाने वाले श्रमिक चौराहे पर एकत्र थे । इसी बीच तेज गति से आ रहे ट्रक ने सड़क किनारे खडे सात लोगों को रौंद डाला।
सूत्रों ने बताया इस घटना में 5 लोगों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई जबकि दो लोगों ने अस्पताल पहुंचते पहुंचते दम तोड दिया।
घटना के बाद मौजूद भीड ने ट्रक ड्राइवर को पकड कर बुरी तरह पीटा । उसे गम्भीर हालत में जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गये हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। (एजेंसी)
First Published: Friday, November 16, 2012, 10:27