फिर बस में महिला से गैंगरेप, छह आरोपी गिरफ्तार--Punjab gang-rape: Police arrest 6 accused

फिर बस में महिला से गैंगरेप, छह आरोपी गिरफ्तार

फिर बस में महिला से गैंगरेप, छह आरोपी गिरफ्तारगुरदासपुर: पंजाब पुलिस ने शविवार को 29 साल की शादीशुदा महिला के साथ गैंगरेप के आरोप में छह लोगों को गिरप्तार किया है।

पीड़िता ने पुलिस से शिकायत दर्ज करते हुए कहा कि जब वह शुक्रवार की शाम को बस से अपने ससुराल जा रही थी तब बस ड्राइवर और कंडक्टर ने उसे जबरदस्ती चंडीगढ़ से 260 किलोमीटर दूर गुरदासपुर ले गया।

पीड़िता ने कहा, दोनों ने उसे शुक्रवार की रात मोटरसाइकिल से अज्ञात स्थान पर ले गया। जहां पांच और आदमी उसके साथ आ गए।

पीड़िता ने बताया कि बस ड्राइवर और कंडक्टर समेत सात लोगों ने शुक्रवार की रात मेरे साथ गैंगरेप किया और शनिवार की सुबह गांव पहुंचा दिया।

उसने कहनुवान शहर में पुलिस से इसकी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने कहा कि उसकी मेडिकल जांच से बलात्कार की पुष्टि होती है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि बलात्कार के छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

First Published: Sunday, January 13, 2013, 12:40

comments powered by Disqus