फिर से बहाल हुई अमरनाथ यात्रा

फिर से बहाल हुई अमरनाथ यात्रा

जम्मू/श्रीनगर : किश्तवाड़ की सांप्रदायिक हिंसा की वजह से अस्थायी रूप से रोकी गयी पवित्र अमरनाथ यात्रा मंगलवार को जम्मू आधार शिविर से बहाल हो गयी। हालांकि कश्मीर में मूसलाधार बारिश की वजह से पहलगाम और बालटाल शिविरों से इसे अस्थायी रूप से रोक दिया गया।

कड़ी सुरक्षा के बीच 225 तीर्थयात्रियों का जत्था सुबह चार बजकर 20 मिनट पर जम्मू के भगवती आधार शिविर से दक्षिण कश्मीर हिमालय में स्थित अमरनाथ के लिए रवाना हुआ। किश्तवाड़ में सांप्रदायिक हिंसा भड़कने के अगले ही दिन 10 अगस्त को यह यात्रा जम्मू आधार शिविर से अस्थायी रूप से रोक दी गयी थी। हिंसा में तीन व्यक्तियों की जान चली गयी थी जबकि कई अन्य घायल हुए।

सांप्रदायिक हिंसा भड़कने के बाद जम्मू क्षेत्र के कई जिलों में कर्फ्यू लगा दिया गया था। उधर, श्रीनगर में अधिकारियों ने बताया कि घाटी में भारी बारिश होने के कारण पहलगाम और बालटाल आधारशिविरों से अमरनाथ के लिए यात्रा रोक दी गई है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 13, 2013, 22:55

comments powered by Disqus