Last Updated: Wednesday, July 17, 2013, 09:53

नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी में गड़बड़ी वाले या फैंसी नंबर प्लेट वाली गाड़ियां चला रहे लोगों को अब 100 रुपये के बजाय 2000 रुपये का जुर्माना भरना पड़ेगा और दूसरी बार यह गलती करने पर उन्हें जेल की भी हवा खानी पड़ सकती है।
एक पुलिस अधिकारी ने आज बताया कि गड़बड़ी वाली नंबर प्लेट के इस्तेमाल के खिलाफ बृहस्पतिवार को एक विशेष अभियान शुरू किया जाएगा। अब तक ऐसे लोगों को महज 100 रुपये का जुर्माना भरना पड़ता था लेकिन अब पहली बार इस अपराध के लिए जुर्माना की राशि 2000 रूपये होगी और यह गलती दोहराने पर 5000 रुपये जुर्माना या फिर सालभर जेल में बिताना होगा या दोनों सजा साथ साथ हो सकती हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, July 17, 2013, 09:53