Last Updated: Monday, March 25, 2013, 12:06
बैंगलुरू: शहर में सोमवार सुबह वाहनों की सीट बनाने वाले एक कारखाने में आग लगने से छह मजदूरों की मौत हो गई । घटना के समय मजदूर वहीं सोए हुए थे ।
अग्निशमन विभाग के सूत्रों ने बताया कि हादसे के समय मजदूर रात की पाली करने के बाद फैक्टरी के गोदाम में सोए हुए थे । उन्होंने बताया कि पांच मजदूरों के शव घटनास्थल से बरामद हुए । एक अन्य मजदूर का शव पास से ही मिला जिसने संभवत: आग से बचकर भागने की कोशिश की होगी ।
सूत्रों ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए 11 दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गईं । आग के कारणों का तत्काल पता नहीं लग पाया है । (एजेंसी)
First Published: Monday, March 25, 2013, 12:06