फ्रेंडशिप क्लब में गोरखधंधा - Zee News हिंदी

फ्रेंडशिप क्लब में गोरखधंधा

ज़ी न्यूज़ ब्यूरो

नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने शनिवार को द्वारका इलाके में एक फ्रेंडशिप क्लब पर छापा मारकर 16 लड़कियों समेत 18 लोगों को गिरफ्तार किया है. इन लोगों पर ठगी का आरोप है.

 

दिल्ली पुलिस ने बताया कि इन पर दिल्ली के अलावा उत्तराखंड एवं उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों में फ्रेंडशिप के नाम पर लोगों से रुपए ऐंठने का गंभीर मामला सामने आया है. पुलिस ने बताया कि इस धंधे के मास्टर माइंड सुरेन्द्र एवं नितिन को गिरफ्तार कर लिया गया हैं और इससे जुड़ी 16 लड़कियों भी पकड़ी गई हैं. इनके पास से 30 मोबाइल फोन, पैन कार्ड, कम्प्यूटर तथा कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए हैं.

 

इस क्लब से जुड़े आठ खातों को सील कर दिया गया है तथा इससे संबंधित अन्य व्यक्तियों की तलाश की जा रही है. पुलिस ने कहा कि इस क्लब की आड़ में तीन मसाज पार्लर चलाए जाने की जानकारी मिली है जहां मोटी रकम लेकर धंधे को अंजाम दिया जाता था. इंटरनेट और फोन के जरिए लोगों को इसकी जानकारी मिलती थी. आगे की खोजबीन और पूछ ताछ जारी है.

First Published: Saturday, September 24, 2011, 12:53

comments powered by Disqus