Last Updated: Thursday, October 13, 2011, 12:58
कोलकाता : अंतरराष्ट्रीय गेम शो ‘मिलियन डॉलर मनी ड्रॉप’ को अब बंगाली भाषा में भी प्रसारित किया जाएगा। इस शो में प्रतिभागियों को एक करोड़ रुपये पास में होने का वास्तविक आभास होता है। इस तरह के अन्य शो से अलग इस खेल में प्रत्येक प्रतिभागी को शुरूआत में ही बिना किसी शर्त के एक करोड़ रुपए दिए जाते हैं। पहली बार कोई अंतरराष्ट्रीय गेम शो बंगाली में प्रसारित किया जाएगा।
एंडेमोल द्वारा निर्मित शो ‘कोटि टकार बाजी’ (एक करोड़ रुपये की चुनौती) का प्रसारण स्टार जलसा चैनल पर शनिवार से किया जाएगा और लोकप्रिय बंगाली अभिनेता जीत इसे प्रस्तुत करेंगे। स्टार जलसा के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘भौतिक रूप में पैसा सामने होना इस शो का अभूतपूर्व अनुभव है। प्रतिभागियों को एक करोड़ रुपए रखने का एहसास कराया जाता है।
शो की मुख्य बात यह है कि इसमें अधिकतम राशि तक पहुंचने की जरूरत नहीं बल्कि उसे बचाकर रखने की चुनौती है।’ प्रतिभागियों की सफलता विश्लेषण, आत्मविश्वास, तनाव की स्थिति को संभालना और अत्यधिक दबाव में काम करने जैसी विशेषताओं पर निर्भर करेगी। गेम शो में तीन दौर होंगे जहां प्रतिभागी आठ सवालों का सामना करेंगे। पिछले साल आए इस शो को ब्रिटेन, अमेरिका, रूस, ऑस्ट्रेलिया समेत 30 देशों में जबरदस्त लोकप्रियता मिली है।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, October 13, 2011, 18:28