Last Updated: Sunday, August 19, 2012, 13:24
सिलीगुड़ी : बेंगलुरु से असम के लोगों को लेकर गुवाहाटी जा रही एक रेलगाड़ी से फेंके जाने पर दो यात्रियों की पश्चिम बंगाल में मौत हो गई। यह जानकारी अधिकारियों ने रविवार को दी। यह घटना शनिवार रात उत्तर पूर्व सीमांत रेलवे (एनईएफ) के बेलाकोबा और रानीनगर स्टेशनों के बीच घटी। इस घटना में नौ अन्य घायल हो गए हैं, जिनमें से चार गम्भीररूप से घायल हैं।
एनईएफ प्रवक्ता एस. हाजोंग ने कहा कि रेलगाड़ी के न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन से प्रस्थान करने के थोड़ी ही देर बाद 11 लोगों को रेलगाड़ी से नीचे फेंक दिया गया। एक पीड़ित की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे ने सिलीगुड़ी स्थित नार्थ बंगाल मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में दम तोड़ दिया। एक पीड़ित की पहचान कर ली गई है।
सभी घायलों को नार्थ बंगाल मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल स्थानांतरित कर दिया गया है। रेलवे सूत्रों ने कहा कि रेलगाड़ी में असम के लोग बड़ी संख्या में सवार थे, जो अपने ऊपर हमले की अफवाहों के बाद बेंगलुरु से अपने घर लौट रहे थे। (एजेंसी)
First Published: Sunday, August 19, 2012, 13:24