Last Updated: Sunday, July 21, 2013, 18:09
कोलकाता : पश्चिम बंगाल के जलपाइगुड़ी जिले में रविवार को पुलिस का एक वाहन एक ट्रक से टकरा गया, जिससे सात पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी है। दुर्घटना में घायल एक अन्य पुलिसकर्मी अस्पताल में जिंदगी के लिए संघर्ष कर रहा है। दुर्घटना म्यांगुरी कस्बे के पास ब्रह्मपुर में घटी।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि सभी पुलिसकर्मी कूच बिहार जिले से थे और वे पंचायत चुनाव में ड्यूटी के लिए मालदा जिले के लिए जा रहे थे। पुलिस ने कहा है कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जाएगी, लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया है कि दोनों वाहन तीव्र रफ्तार से जा रहे थे। ट्रक चालक दुर्घटना के बाद फरार हो गया। (एजेंसी)
First Published: Sunday, July 21, 2013, 18:09