बंगाल में हुई हिंसा में एक की मौत, नौ जख्मी

बंगाल में हुई हिंसा में एक की मौत, नौ जख्मी

कृष्णनगर (पश्चिम बंगाल) : नादिया जिले के तेहाता में हुई हिंसा में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि आठ पुलिसकर्मियों सहित नौ लोग जख्मी हो गए। बहरहाल पुलिस ने शाम तक यह स्पष्ट नहीं किया कि पुलिस गोलीबारी में कोई व्यक्ति मारा गया।

एडीजी (कानून व्यवस्था) सुरजीत पुरकायस्थ ने कोलकाता में संवाददाताओं से कहा, ‘होलिया के तेहाता में भूमि विवाद को लेकर दो समुदायों के बीच दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई। मामला सुलझने ही वाला था कि भीड़ ने आज सड़क जाम कर दिया, पुलिस तथा एसडीपीओ पर हमला कर दिया। इसने एसडीपीओ के आवास पर भी हमला किया जहां उनकी पत्नी और बच्चे रहते हैं।’

पुरकायस्थ ने कहा कि पुलिस ने पहले लाठीचार्ज किया, आंसू गैस के गोले छोड़े और रबर की गोलियां दागीं। उन्होंने कहा कि इसके बाद हिंसक भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आत्मरक्षार्थ उन्होंने गोलियां चलाईं। यह पूछने पर कि क्या पुलिस गोलीबारी में अशोक सेन नाम के व्यक्ति की मौत हुई है तो पुरकायस्थ ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट की प्रतीक्षा है और इसी के बाद जख्म की स्थिति का पता चलेगा। उन्होंने कहा कि गंभीर रूप से घायल एक अन्य व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि हिंसा में आठ पुलिसकर्मी भी जख्मी हुए हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, November 14, 2012, 19:57

comments powered by Disqus