बंद से मणिपुर में जनजीवन प्रभावित

बंद से मणिपुर में जनजीवन प्रभावित


इंफाल : नार्थ ईस्ट स्टूडेंट ऑर्गनाईजेशन के 12 घंटे के बंद के आह्वान के कारण मणिपुर में जन जीवन प्रभावित हुआ है। इस संगठन ने देश के अन्य हिस्सों में पूर्वोत्तर के छात्रों के कथित उत्पीड़न और इस क्षेत्र में अवैध प्रवासियों के प्रवेश को लेकर बंद आयोजित किया है।

अधिकारियों ने बताया कि एनईएसओ के घटक ऑल मणिपुर स्टूडेंट यूनियन (एएमएसयू) द्वारा किए गए मणिपुर बंद के आह्वान के कारण दुकान, व्यापारिक प्रतिष्ठान और सिनेमा घर बंद हैं। उन्होंने बताया कि मणिपुर के भीतर और राज्य तथा पड़ोसी राज्यों के बीच चलने वाली परिवहन सेवा को रद्द कर दिया गया है। शैक्षिक संस्थान, बैंक और निजी कंपनियां बंद हैं और राज्य के सभी जिलों में सामान्य जन जीवन प्रभावित हुआ है।

अधिकारियों ने बताया कि राज्य और केन्द्र सरकार के कार्यालयों में कर्मचारी ‘अनुपस्थित’ हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी अवांछित घटना को रोकने के लिए सभी स्थानों पर सुरक्षा बलों और पुलिस बलों के कर्मियों को तैनात किया गया है।
रिपोर्ट में बताया गया है कि बंद के कारण लोग घरों से बाहर नहीं निकले जिसके कारण इंफाल और राज्य के अन्य सभी शहरों में सड़कें सुनसान रहीं। इस बंद को सामाजिक संगठनों का भी समर्थन हासिल है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, September 6, 2012, 12:02

comments powered by Disqus