Last Updated: Thursday, May 3, 2012, 07:45
बैतूल: एक नाबालिग स्कूली छात्रा को अपने घर पर बंधक बनाकर उससे बलात्कार करने के आरोप में पुलिस ने बुधवार को एक युवक को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार शहर के रामनगर निवासी कक्षा नवीं में अध्ययनरत सत्रह वर्षीय एक छात्रा गत मंगलवार परीक्षा परिणाम लेने अपने स्कूल गई थी, लेकिन जब वह शाम तक नहीं लौटी, तो परिवारजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट गंज पुलिस चौकी में दर्ज करायी।
उसके अगले दिन किसी सूत्र से पुलिस को सूचना मिली कि रामनगर निवासी अब्दुल करीम के घर एक किशोरी को परेशान हालत में देखा गया है। पुलिस ने जब अब्दुल के घर छापामार कार्रवाई की, तो वहां उक्त लापता स्कूली छात्रा मिली। उसने पुलिस को बताया कि जब वह स्कूल से परीक्षा परिणाम लेकर लौट रही थी, तो उसके ही मोहल्ला निवासी यह युवक बहला-फुसला कर अपने घर ले गया।
छात्रा ने पुलिस को बताया कि वहां उसने उसे बंधक बना लिया तथा बलात्कार किया। पुलिस ने अब्दुल को गिरफ्तार कर मामले में छानबीन शुरू की है।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, May 3, 2012, 13:15