'बंधक संकट के लिए राष्ट्रीय नीति बने' - Zee News हिंदी

'बंधक संकट के लिए राष्ट्रीय नीति बने'

नई दिल्ली: सुकमा के जिला अधिकारी एलेक्स पॉल मेनन के 12 दिन बाद नक्सलियों के कब्जे से रिहा होने के बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमण सिंह ने आज यहां कहा कि इस तरह की परिस्थितियों से निपटने के लिए राष्ट्रीय नीति बननी चाहिए।

 

सिंह ने संवाददाताओं से कहा, ‘बंधक संकट से निपटने के लिए राष्ट्रीय नीति होनी चाहिए। मैं कल प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात के दौरान कहूंगा कि इस पर चर्चा के लिए सारे मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई जाए। इस पर विस्तार से चर्चा किए जाने की जरूरत है।’ उन्होंने कहा कि नक्सलवाद किसी राज्य विशेष की समस्या नहीं है और राष्ट्रीय नीति से सभी राज्यों की स्थितियों से निपटने में मदद मिलेगी।

 

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘मेरा मानना है कि राष्ट्रीय स्तर पर एक नीति की जरूरत है। माओवाद एक राज्य की समस्या नहीं है। यह देश की समस्या है।’ वर्ष 2006 बैच के आईएएस अधिकारी मेनन को बीते 21 अप्रैल को नक्सलियों ने बंधक बना लिया था। उन्हें नक्सलियों ने कल छोड़ा। (एजेंसी)

First Published: Friday, May 4, 2012, 15:53

comments powered by Disqus