Last Updated: Sunday, April 21, 2013, 09:45

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले की भरतुआ पंचायत ने दिल्ली में पांच साल की बच्ची के बलात्कार के आरोपी मनोज कुमार के परिवार का आज से बहिष्कार करने का फैसला किया। यह फैसला मामले की जानकारी मिलने के बाद बुलायी गयी पंचायत की आपात बैठक में किया गया।
सरपंच लालबाबू राय ने कहा कि पंचायत सदस्यों ने युवक को मौत की सजा देने की मांग की है। इस संबंध में संपर्क किये जाने पर मुजफ्फरपुर के पुलिस अधीक्षक ने इस तरह के किसी फैसले की जानकारी नहीं होने की बात कही। (एजेंसी)
First Published: Sunday, April 21, 2013, 09:45