बच्ची से रेप: पुलिस पर रिश्वत की पेशकश का आरोप

बच्ची से रेप: पुलिस पर रिश्वत की पेशकश का आरोप

बच्ची से रेप: पुलिस पर रिश्वत की पेशकश का आरोपनई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी में पड़ोसी युवक के हवस और दरिंदगी की शिकार हुई पांच साल की बच्ची के पिता का कहना है कि पुलिस ने उन्हें चुप रहने के लिए 2,000 रुपये की पेशकश करते हुए यह सलाह दी थी कि बच्ची के जिंदा बचे होने के लिए वह ईश्वर का शुक्रिया अदा करे। पीड़ित बच्ची का इलाज पूर्वी दिल्ली के शाहदरा स्थित स्वामी दयानंद अस्पताल में चल रहा है, जहां पीड़िता के पिता ने संवाददाताओं से कहा कि हम पुलिस के पास एफआईआर दर्ज कराने गए थे। उन्होंने कभी उसे (बच्ची) ढूंढ़ने की कोशिश नहीं की, बल्कि हमें बाहर निकाल दिया।

पीड़िता के पिता ने कहा कि परिवार को बुधवार को बच्ची के गुम होने का पता चला। पुलिस ने उन्हें बच्ची के साथ हुई घटना अपने परिवार के समक्ष उजागर नहीं करने के लिए कहा और यहां तक कि चुप रहने के लिए उन्हें 2,000 रुपये की पेशकश कर डाली। बच्ची के पिता ने कहा कि पुलिस ने हमसे कहा कि हमें मीडिया में यह मामला नहीं लाना चाहिए। उन्होंने हमें खर्चा-पानी के तौर पर 2,000 रुपये स्वीकार करने के लिए कहा और हमसे हमारी बेटी को घर ले जाने और उसके जल्द ठीक होने के लिए प्रार्थना करने को कहा।

बताया जाता है कि पूर्वी दिल्ली के गांधी नगर में रहने वाले एक व्यक्ति ने 15 अप्रैल को बच्ची को अगवा कर लिया और अपने फ्लैट में बंधक बनाए रखा। आरोपी की उम्र करीब 30 साल बताई जा रही है। वह गांधी नगर इलाके में एक मकान के भूतल पर रह रहा था, जहां पीड़िता का परिवार भी रहता है। आरोपी ने बच्ची के साथ कई बार दुष्कर्म किया। पुलिस ने कहा कि बच्ची को तब बाहर निकाला गया, जब बुधवार शाम परिजनों ने उसकी चीख सुनी।

स्वामी दयानंद अस्पताल में बच्ची का इलाज करने वाले चिकित्सक का कहना है कि उसकी हालत गंभीर है और अगले 24 घंटे उसके लिए मुश्किलभरे होंगे। (एजेंसी)

First Published: Friday, April 19, 2013, 18:45

comments powered by Disqus