Last Updated: Friday, January 18, 2013, 13:12
भोपाल : मध्य प्रदेश पुलिस ने जबलपुर जिले के सिहोरा में नौ साल की एक बच्ची से बलात्कार की घटना के मामले में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद मात्र 45 घंटे में आरोपपत्र अदालत में दायर कर दिया। संभवत: पुलिस की यह तत्परता दिल्ली में चलती बस में एक लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना से पैदा हुई जागरूकता का असर है।
जबलपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक मधु कुमार ने बताया कि जबलपुर के सिहोरा में नौ वर्षीय एक लड़की के साथ बलात्कार की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद मात्र 45 घंटे के भीतर पुलिस ने जांच पूरी कर आरोपी के खिलाफ अदालत में आरोपपत्र दायर कर दिया। उन्होंने कहा कि हमने बलात्कार की रिपोर्ट के बाद न केवल कांग्रेस पाषर्द मोहम्मद गौस आजाद को गिरफ्तार किया, बल्कि उसे सजा दिलाने के लिये पर्याप्त सबूत भी इकट्ठा कर लिए। पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि प्रकरण त्वरित अदालत को सौंप दिया गया है तथा आशा है कि एक-दो माह में इसमें निर्णय भी आ जाएगा।
उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय से लगभग 40 किलोमीटर दूर कांग्रेस पार्षद ने 13 जनवरी को एक घर में घुसकर नौ वर्षीय एक लड़की के साथ बलात्कार किया। उस समय बिजली बिल नहीं देने के कारण उस मकान का बिजली कनेक्शन कटा हुआ था और पार्षद ने अंधेरे का फायदा उठाया। पुलिस ने बताया कि घटना के समय उस घर में एक लालटेन जल रही थी और लड़की के पिता पास ही बाजार गए हुए थे। लड़की अपने भाई के साथ सोई हुई थी। अंधेरे में घर में पहुंचे आजाद ने लड़की के साथ बलात्कार किया और जब वह चिल्लाई तो पार्षद जान से मारने की धमकी देकर भाग खड़ा हुआ। (एजेंसी)
First Published: Friday, January 18, 2013, 13:12