बजट: दिल्ली मेट्रो को मिला 2,200 करोड़ - Zee News हिंदी

बजट: दिल्ली मेट्रो को मिला 2,200 करोड़

नई दिल्ली:  केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने शुक्रवार को संसद में पेश आम बजट 2012-13 में दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) के लिए 2,216.69 करोड़ रुपये का प्रावधान किया। एक अधिकारी ने कहा कि इस राशि का उपयोग देश की राधानी में मेट्रो नेटवर्क के विस्तार में किया जाएगा।

 

बजट में शहरी विकास मंत्रालय को जो राशि आवंटित की गई है उसके बारे में मुखर्जी ने कहा कि उसके एक हिस्से का उपयोग दिल्ली, बेंगलुरू, चेन्नई, कोलकाता, मुम्बई, कोच्चि और जयपुर में मेट्रो रेल परियोजनाओं पर किया जाएगा।

 

एक डीएमआरसी अधिकारी ने कहा, 'इस सूची में डीएमआरसी के तीसरे चरण के निर्माण के लिए सर्वाधिक 2216.69 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। तीसरे चरण में मेट्रो के नेटवर्क में 117 किलोमीटर का विस्तार किया जाएगा।'(एजेंसी)

First Published: Friday, March 16, 2012, 22:22

comments powered by Disqus