बदमाशों ने पांच लोगों को चलती ट्रेन से फेंका

बदमाशों ने पांच लोगों को चलती ट्रेन से फेंका

बदमाशों ने पांच लोगों को चलती ट्रेन से फेंकाफिरोजाबाद : उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में कथित रूप से लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने पांच यात्रियों को चलती ट्रेन से फेंक दिया।

राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के सूत्रों ने बताया कि कल देर रात दिल्ली से कानपुर की ओर जा रही जनसाधारण एक्सप्रेस ट्रेन में कुछ बदमाश घुस गये और टूण्डला स्टेशन के पास कथित रूप से लूट का विरोध करने पर पांच यात्रियों को ट्रेन से नीचे फेंक दिया।

उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद अन्य यात्रियों में दहशत फैल गयी। जिन मुसाफिरों को ट्रेन से फेंका गया उनमें से दो की हालत गम्भीर बतायी जाती है। वारदात में घायल सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सूत्रों ने बताया कि सूचना मिलने पर ट्रेन को इटावा स्टेशन पर रोककर सभी बोगियों में खोजबीन की गयी लेकिन उसमें कोई भी बदमाश नहीं मिला। हालांकि कुछ यात्रियों ने अपने साथ लूट होने का दावा किया है। उन्होंने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर ट्रेन की हर बोगी में जीआरपी के जवानों को तैनात किया गया है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 2, 2013, 14:43

comments powered by Disqus