बदले की भावना से काम न करे सपा सरकार: मायावती

बदले की भावना से काम न करे सपा सरकार: मायावती

बदले की भावना से काम न करे सपा सरकार: मायावती  लखनऊ : बसपा मुखिया मायावती ने उत्तर प्रदेश की सपा सरकार को राजनीतिक बदले की भावना से काम नहीं करने की चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि ऐसी गलत परम्परा पड गयी तो उसके परिणाम जनतंत्र के लिए ‘भयंकर’ और ‘खतरनाक’ हो सकता है।

बसपा मुखिया ने विधानसभा चुनाव में सत्ता से बाहर होने के छह महीने बाद पार्टी के संस्थापक कांशीराम की छठवीं पुण्यतिथि पर आज यहां आयोजित पार्टी की ’राष्ट्रीय संकल्प महारैली’ को संबोधित करते हुए कहा, यदि सपा सरकार बसपा सरकार के मंत्रियों को भ्रष्टाचार का दोषी पाती है तो वह उनके विरुद्ध कार्रवाई करे। हम उसका विरोध नहीं बल्कि स्वागत करेंगे। मगर राजनीतिक बदले की भावना से यदि कोई कार्रवाई होती है तो एक गलत परम्परा पडेगी, जिसका परिणाम भयंकर होगा और लोकतंत्र के लिए खतरनाक होगा।

मायावती ने बसपा राज में दलित नायकों के नाम पर बने जिलों, संस्थानों और विश्वविद्यालयों के नाम बदले जाने और कांशीराम की पुण्यतिथि :नौ अक्टूबर: पर घोषित सार्वजनिक अवकाश को रद्द कर दिये जाने पर अपनी नाराजगी जताते हुए कहा कि बसपा सरकार ने ऐसा कोई काम नहीं किया था, जिससे किसी भी धर्म जाति और राजनीतिक दल से जुडे महापुरुष का अपमान हुआ हो।

उन्होंने कहा कि दलित अधिकारियों और कर्मचारियों को तो बिना किसी ठोस आधार के निलम्बित और परेशान करने की कार्रवाई तो हो ही रही है, सपा राज में ‘सर्वसमाज’ को भी सपा कार्यकर्ता ठीक से काम नहीं करने दे रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 9, 2012, 18:10

comments powered by Disqus