बदल फटने से 40 की मौत, सोनिया करेंगी दौरा

बदल फटने से 40 की मौत, सोनिया करेंगी दौरा

बदल फटने से 40 की मौत, सोनिया करेंगी दौरादेहरादून : संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की अध्यक्ष सोनिया गांधी 18 सितम्बर को उत्तराखंड के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगी। राज्य कांग्रेस के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने बताया कि सोनिया मंगलवार को पहले उत्तरकाशी जिले का भ्रमण करेंगी, जहां पिछले महीने भारी बारिश के बाद बादल फटने और बाढ़ आने से 28 व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी थी और छह अन्य लापता हो गये थे।

उत्तरकाशी के बाद संप्रग अध्यक्ष आपदा ग्रस्त रूद्रप्रयाग जिले के उखीमठ और जखोली इलाके में जायेंगी, जहां दो दिनों के भीतर बादल फटने की दो घटनाओं में 40 से ज्यादा लोगों की जान चली गयी और 25 से अधिक लापता हो गये। जारी
इन सभी घटनाओं में दर्जनों मकानों को भी नुकसान पहुंचा है और सैंकड़ों परिवार बेघर हो गये हैं। धस्माना ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल आर्य और मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने सोनिया को दैवीय आपदा घटनाओं में हुई व्यापक तबाही की जानकारी दी थी और उनसे आपदा ग्रस्त इलाकों का दौरा करने का अनुरोध किया था। उन्होंने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष ने आपदा में मारे गये लोगों तथा पीड़ितों के प्रति शोक व्यक्त किया है और राज्य सरकार को केंद्र से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, September 16, 2012, 15:09

comments powered by Disqus