Last Updated: Monday, March 12, 2012, 10:20
लखनऊ: विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी (सपा) की शानदार जीत के बाद राजधानी लखनऊ के विभिन्न इलाकों में बधाई देने के लिए लगाई गईं होर्डिग को भावी मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने हटाने के आदेश दिए हैं। गत छह मार्च को चुनाव के नतीजे आने के बाद बधाई के होर्डिग लगाने का दौर शुरू हो गया था।
अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री चुने जाने की घोषणा के बाद तो इनमें बाढ़ आ गई और शहर के अलीगंज, चिनहट, कानपुर रोड, विधानसभा मार्ग, हजरतगंज, लोहिया पथ, विक्रमादित्य मार्ग जैसे कई इलाके बधाई वाले होर्डिगों से पट गए।
बधाई वाले होर्डिग लगवाने वालों में कुछ सपा नेता थे तो कई ऐसे नाम थे जिनका सपा से कोई रिश्ता ही नहीं था। होर्डिग लगवाकर वे खुद को सपा और अखिलेश यादव के करीबी जताना चाह रहे थे।
यह बात अखिलेश यादव तक पहुंची तो उन्होंने सारे होर्डिगों को तत्काल हटवाने का फरमान सुनाया। सपा प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने सोमवार को आईएएनएस को बताया, 'जो होर्डिग लगे हैं उन्हें तत्काल हटाने के आदेश के साथ पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को बधाई के होर्डिग न लगाने के निर्देश जारी किए गए हैं। निर्देशों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।'
निर्देश मिलते ही लखनऊ नगर निगम ने बधाई वाले होर्डिगों को तेजी से हटाने का काम शुरू कर दिया है। अपर नगर आयुक्त पी. के. श्रीवास्तव ने संवाददाताओं को बताया, 'अलग-अलग पांच टीमें होर्डिगों को हटाने के लिए लगाई गई है। अब तक छोटी-बड़ी करीब पांच हजार होर्डिगों को हटाया चुका है।' (एजेंसी)
First Published: Monday, March 12, 2012, 16:31