बयान से पलटा भंवरी का पति - Zee News हिंदी

बयान से पलटा भंवरी का पति

जोधपुर : राजस्थान की नर्स भंवरी देवी के अपहरण की साजिश में संलिप्तता के आरोप में गिरफ्तार उसका पति अमरचंद मंगलवार को एक दंडाधिकारी के समक्ष दिए अपने बयान से पलट गया।

 

सूत्रों के अनुसार, अमरचंद का बयान से पलटना केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के लिए एक झटका है। सीबीआई द्वारा अदालत में दाखिल आरोप पत्र में कहा गया था कि एक सितम्बर, 2011 को भंवरी देवी के अपहरण की साजिश में अमरचंद भी शामिल था। सीबीआई का कहना है कि बाद में भंवरी की हत्या कर दी गई।

 

अमरचंद ने एक अतिरिक्त न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में याचिका दायर कर आरोप लगाया है कि सीबीआई ने धमकाकर आपराधिक प्रक्रिया संहिता की धारा 164 के तहत बयान दर्ज कराया था, ताकि उसके बयान को सबूत के तौर पर पेश किया जा सके। इस मामले में गिरफ्तार अन्य चार आरोपी एक दंडाधिकारी के समक्ष बयान दर्ज कराने के बाद पहले ही अपने बयान से पलट चुके हैं। सूत्रों ने बताया कि मंगलवार को अमरचंद ने याचिका दायर कर अदालत से अनुरोध किया कि सुनवाई दौरान उसका बयान न पढ़ा जाए।

 

गौरतलब है कि अपनी गिरफ्तारी से एक दिन पूर्व पिछले वर्ष सात दिसम्बर को अमरचंद ने जोधपुर में सीबीआई अधिकारियों द्वारा पूछताछ के दौरान भागने का प्रयास किया था। उसने दावा किया था कि उसकी पत्नी का अपहरण बर्खास्त मंत्री महिपाल मदेरणा के इशारे पर किया गया। भंवरी और मदेरणा को एक सीडी में कथित तौर पर आपत्तिजनक अवस्था में देखा गया है। मदेरणा को पिछले वर्ष तीन दिसम्बर को जोधपुर में गिरफ्तार किया गया था। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, March 14, 2012, 08:54

comments powered by Disqus