Last Updated: Sunday, September 23, 2012, 13:16

मथुरा : राधा अष्टमी के अवसर पर आरती दर्शन के लिए बरसाना के प्रसिद्ध लाड़लीजी मंदिर में एकत्र श्रद्धालुओं के बीच धक्का मुक्की होने और भगदड़ मचने से दो महिला श्रद्धालुओं की मौत हो गई तथा आधा दर्जन से अधिक घायल हो गए। बताया जाता है प्रात: करीब साढे पांच बजे मंदिर के पट खुलने के समय श्रद्धालुओं का दबाव बढ़ने के कारण मंदिर के बाहर सीढ़ियों पर धक्का मुक्की हुई और भगदड़ मच गई।
हादसे में बरेली निवासी मालिनी देवी (60) तथा फरीदाबाद निवासी कुसुम (42) की भीड़ में दब कर मौत हो गई और आधा दर्जन से अधिक श्रद्वालु घायल हो गए जिन्हें अलग अलग अस्पताल ले जाया गया है।
पुलिस ने इन महिलाओं की मृत्यु को सामन्य रूप में हुई मौत बताया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एनआर पद्मजा का कहना है कि मालिनी की मौत हृदयाघात से तथा कुसुम की मौत सांस फूलने के कारण हुई है। उन्होंने बताया कि भीड़ में दम फूलने से घायल हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। प्रशासन की ओर से सभी घायलों को तुरंत मदद उपलब्ध कराई गई है।
मेले की सुरक्षा व्यवस्था संभाल रहे अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) ए के राय खुद पुलिस की गाड़ी में घायलों को अस्पताल तक ले गए थे। एसएसपी ने बताया कि देर रात उन्होंने स्वयं जिलाधिकारी समीर वर्मा के साथ मंदिर की व्यवस्था का जायजा लिया था लेकिन तब ऐसी किसी घटना की आशंका नही थी। (एजेंसी)
First Published: Sunday, September 23, 2012, 09:22