बरेली: जीप-ट्रैक्टर में टक्कर, 7 की मौत - Zee News हिंदी

बरेली: जीप-ट्रैक्टर में टक्कर, 7 की मौत

 

बरेली: उत्तर प्रदेश में बरेली जिले के अन्ना भमोरा थाना क्षेत्र में आज शाम एक जीप तथा ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर में सात लोगों की मौत हो गयी जबकि 21 अन्य घायल हो गये।

 

पुलिस सूत्रों के अनुसार अन्ना भमोरा थाने के कोहली गांव के पास बरेली बदायूं मार्ग पर शाम को एक जीप ट्रैक्टर ट्राली से भिड़ गयी जिससे सात लोगों की मौत हो गयी।

 

मृतकों में तीन की पहचान हो पायी है जिनमें बल्ला (30) गोलादेवी (21) तथा दो वर्ष की बच्ची चुलबुल शामिल है।
दुर्घटना में 21 लोग घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में दाखिल कराया गया है। इनमें पांच की हालत गंभीर बनी हुई है।  (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 2, 2012, 10:18

comments powered by Disqus