Last Updated: Monday, August 13, 2012, 12:10

बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली में दो समुदायों के बीच झड़पों के बाद शहर के चार थाना क्षेत्रों में लगाया गया अनिश्चतकालीन कर्फ्यू तीसरे दिन सोमवार को भी जारी रहा। पुलिस ने अब तक हिंसा में शामिल होने के आरोप में 205 लोगों को गिरफ्तार किया है।
स्थिति नियंत्रण में लेकिन तनावपूर्ण बनी हुई है, जिसे देखते हुए कर्फ्यू में किसी भी तरह की ढील नहीं होगी। सभी हिंसाग्रस्त इलाकों में कड़ाई से कर्फ्यू का पालन कराया जा रहा है। सभी स्कूल, कॉलेज और वाणिज्यिक प्रतिष्ठान अगले आदेश तक बंद रहेंगे। केवल सरकारी प्रतिष्ठानों को खोलने के आदेश हैं।
फिलहाल हिंसा की कोई नई घटना सामने नहीं आई है। हिसाग्रस्त इलाकों में भारी संख्या में पुलिस के साथ प्रांतीय सशस्त्र बल(पीएसी) और त्वरित कार्रवाई बल(आरएएफ) की तैनाती की गई है।उन्होंने कहा कि अब तक हिंसा में शामिल होने के आरोप में 205 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अन्य की पहचान की जा रही है।
शहर के जगतपुर इलाके में शनिवार को जन्माष्टमी की शोभायात्रा के मौके पर बिगड़े हालात के मद्देनजर जिला प्रशासन ने शहर के किला, बारादरी, कोतवाली और प्रेमनगर थाना क्षेत्रों में अनिश्तिकालीन कर्फ्यू लगा दिया था।
इसके पहले बरेली में एक अन्य मामले को लेकर हुई साम्प्रदायिक झड़प के बाद वहां 17 दिनों तक कर्फ्यू लगा रहा था। कर्फ्यू गत आठ अगस्त को ही हटाया गया था।
First Published: Monday, August 13, 2012, 12:10