बरेली में फिर बेमियादी कर्फ्यू जारी

बरेली में फिर बेमियादी कर्फ्यू जारी

बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली में हिंसा की नई घटना सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने गुरुवार को कर्फ्यू में ढील समाप्त कर इसे फिर से अनिश्चतकाल के लिए लागू कर दिया। शहर के अलग-अलग थानों में बुधवार को कर्फ्यू में दो से तीन घंटे की ढील दी गई थी। जिले के बारादरी थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात दो समुदाय एक बार फिर आमने-सामने आ गए और उन्होंने एक-दूसरे पर पथराव और गोलीबारी की। घटना में गोली लगने से घायल एक युवक की बाद में इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। हिंसा में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है।

ताजा हिंसा के मद्देनजर शहर के पांच थाना क्षेत्रों- प्रेमनगर, सुभाष नगर, किला, कोतवाली और बारादरी में गुरुवार से फिर अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लागू कर दिया है। इन थाना क्षेत्रों में कल ढील दी गई थी।"

शहर के शाहाबाद इलाके में कांवड़ियों और दूसरे समुदाय के लोगों के बीच रविवार देर रात हुए मामूली विवाद के बाद हिंसा भड़क गई थी। हिंसा में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, जबकि पांच पुलिसकर्मियों सहित करीब 20 लोग घायल हो गए थे। हालात को देखते हुए जिला प्रशासन ने रविवार देर रात को ही कर्फ्यू लगा दिया था।

हिंसा में शामिल होने और शांति भंग करने के आरोप में अब तक करीब 250 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। अन्य उपद्रवियों की पहचान की जा रही है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, July 26, 2012, 15:32

comments powered by Disqus