Last Updated: Friday, December 14, 2012, 15:03
श्रीनगर : पीर पंजल पर्वत श्रृंखला में हुई भारी बर्फबारी की वजह से शुक्रवार को श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग को बंद कर दिया गया। राजमार्गो की देखरेख करने वाले सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) में मुख्य इंजीनियर ब्रिगेडियर टीपीएस रावत ने बताया कि राजमार्ग के काजीगुंड-बैनिहल सेक्टर में रात में भारी बर्फबारी हुई।
रावत ने कहा कि काजीगुंड में सड़क पर दो फुट ऊंची बर्फ जम गई है, जबकि जवाहर सुरंग के नजदीक सड़क पर ढाई फुट बर्फ मौजूद है। बर्फ हटाने का काम जारी है लेकिन सड़क के इस्तेमाल के इच्छुक लोगों को सलाह है कि वह अपनी यात्रा शुरु करने से पहले यातायात नियंत्रण कक्ष में सम्पर्क कर लें। घाटी में कल शाम से ही हिमपात हो रहा है। गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगांव हिल स्टेशनों से आई रपट के अनुसार इन क्षेत्रों में बर्फ की मोटी चादर जम गई है।
श्रीनगर में गुरुवार रात को इस मौसम की पहली बर्फबारी हुई। स्थानीय मौसम विज्ञान केंद्र के उप निदेशक ए. आर. जरगर ने बताया कि क्षेत्र में 17 दिसम्बर तक मौसम का यही मिजाज रहेगा। इसके बाद घाटी और जम्मू क्षेत्र में पड़ने वाले पहाड़ों पर रुक-रुककर बारिश होने और हिमपात की सम्भावना है। (एजेंसी)
First Published: Friday, December 14, 2012, 15:03