Last Updated: Monday, January 14, 2013, 21:18
शिरडी : एक अपराधी जिसने बलात्कार के अपराध के लिए जेल की सजा काटकर निकलने के बाद कथित तौर पर दोबारा एक दूसरी नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार किया और उसकी हत्या कर दी, की पत्नी ने कहा कि उसके पति को ‘इस जघन्य अपराध के लिए फांसी पर लटका’ देना चाहिए।
आरोपी सुनील सुरेश उर्फ पप्पू साल्वे (32) की 28 वर्षीय पत्नी सारिका साल्वे ने कहा, ‘मेरे पति ने एक जघन्य अपराध किया है और जितनी जल्दी संभव हो सके उसे सजा देनी चाहिए। उसे फांसी पर लटका दिया जाना चाहिए।’
महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के शिरडी शहर में पिछले साल 28 दिसंबर को नौ साल की एक लड़की के अपहरण, बलात्कार और हत्या के लिए आरोपी को दो दिन पहले गिरफ्तार किया गया था।
मामले को लेकर साल्वे को 17 जनवरी तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।
दो बेटियों की मां सारिका ने रविवार को कहा,‘मैं अपने पति को लेकर शर्मिंदा हूं।’ सारिका ने कहा, ‘मेरा पति मेरे साथ मारपीट करता था। इससे परेशान होकर मैंने जहर पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की और लंबे समय तक अस्पताल में रही। लेकिन वह कभी मुझसे मिलने नहीं आया।’
सारिका ने कहा,‘अगर जरूरी हुआ तो मैं अदालत में उसके खिलाफ गवाही देने के लिए भी तैयार हूं।’ इससे पहले भी साल्वे को नासिक जिले के सिन्नर इलाके में एक नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार और उसकी हत्या करने के लिए 2003 में गिरफ्तार किया गया था।
जेल में उसके अच्छे व्यवहार को देखते हुए उसे मई, 2012 में रिहा कर दिया गया। लेकिन रिहा होने के बाद दिसंबर, 2012 में उसने एक और जघन्य घटना को अंजाम दिया। (एजेंसी)
First Published: Monday, January 14, 2013, 21:18