Last Updated: Sunday, December 18, 2011, 06:25
लखनऊ: आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती रविवार को लखनऊ में मुस्लिम, क्षत्रिय और वैश्य भाईचारा सम्मेलन को सम्बोधित करेंगी।
राजधानी लखनऊ स्थित स्मृति उपवन में होने वाले इस सम्मेलन में प्रदेशभर से एक लाख से अधिक बसपा समर्थकों के शामिल होने की सम्भावना जताई जा रही है। सूत्रों के मुताबिक सम्मेलन में मायावती मुस्लिम आरक्षण को लेकर कोई ऐलान कर सकती हैं।
इस सम्मेलन के जरिए मायावती विपक्षी दलों द्वारा बसपा सरकार और उनके परिवार पर लगाए जा रहे भ्रष्टाचार के आरोपों का जवाब देंगी। उल्लेखनीय है कि बसपा इससे पहले ब्राह्मण और पिछड़ा व दलित सम्मेलन आयोजित कर चुकी है।
(एजेंसी )
First Published: Sunday, December 18, 2011, 11:55