बसपा के तीन सांसदों पर मुकदमा

बसपा के तीन सांसदों पर मुकदमा

देवरिया : उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में बहुजन समाज पार्टी :बसपा: के तीन सांसदों तथा भाटपार रानी विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिये बसपा के प्रत्याशी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि बसपा सांसद गोरख प्रसाद जायसवाल, रमाशंकर राजभर तथा राज्यसभा सदस्य सलीम अंसारी और भाटपार रानी विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव के लिये पार्टी प्रत्याशी वृंदा कुशवाहा के खिलाफ वाहन पर लाल बत्ती लगाकर प्रचार करके आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पीठासीन अधिकारी आर. डी. पाण्डेय ने बताया कि प्रकरण सामने आने पर खामपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया।

गौरतलब है कि देवरिया जिले की भाटपार रानी विधानसभा सीट तत्कालीन खेल मंत्री कामेश्वर उपाध्याय के निधन के कारण रिक्त हुई है। समाजवादी पार्टी :सपा: ने इस सीट के उपचुनाव में उनके बेटे आशुतोष उपाध्याय को प्रत्याशी बनाया है। उपचुनाव के तहत मतदान 23 फरवरी को होगा। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 23, 2013, 14:37

comments powered by Disqus