Last Updated: Friday, August 3, 2012, 15:59
लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती ने उत्तर प्रदेश विधानसभा में बसपा तथा विपक्ष के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य को पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव बनाया है।
बसपा महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने मायावती द्वारा जारी वक्तव्य का हवाला देते हुए संवाददाताओं को बताया कि बसपा अध्यक्ष ने दलितों के साथ-साथ अन्य पिछड़ा वर्गो को भी बढ़ावा देने की परम्परा को आगे बढ़ाते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य को दल का राष्ट्रीय महासचिव बनाया है।
उन्होंने बताया कि मौर्या को पार्टी में उनके योगदान एवं कुशवाहा, सैनी, शाक्य, मौर्य तथा अन्य पिछड़े वर्ग के लोगों को बसपा आंदोलन से जोड़कर पार्टी का जनाधार बढ़ाने में उनकी भूमिका को और ज्यादा बल देने के लिये ही उन्हंे पार्टी महासचिव बनाया गया है।
सिद्दीकी ने मायावती के बयान के हवाले से किसी का नाम लिये बगैर कहा कि उनकी पार्टी के कुछ स्वार्थी लोगों ने विरोधी दलों के हाथों में खेलकर काफी घिनौना कार्य किया है, लेकिन अच्छी बात यह है कि पार्टी अध्यक्ष मायावती ने ऐसे स्वार्थी तत्वों की हरकतों की सजा कभी उनके समाज को नहीं दी है। (एजेंसी)
First Published: Friday, August 3, 2012, 15:59