बसपा MLA के वाहन पर बरसाईं गोलियां, केस दर्ज

बसपा MLA के वाहन पर बरसाईं गोलियां, केस दर्ज

हरदोई : उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में बहुजन समाज पार्टी के विधायक बृजेश वर्मा पर कथित सपा कार्यकर्ताओं ने जान से मारने की नीयत से हमला किया और उनके वाहन पर गोलियां बरसाईं। इस घटना से नाराज विधायक समर्थकों ने रास्ता जाम कर दिया और वाहनों में तोड़फोड़ की।

पुलिस सूत्रों ने वर्मा द्वारा दर्ज मामले का हवाला देते हुए शुक्रवार को यहां बताया कि मल्लावां क्षेत्र से बसपा विधायक बृजेश वर्मा कल अपनी कार से कहीं जा रहे थे। रास्ते में मल्लावां के ही बिरिया नजीरपुर गांव के पास कुछ हमलावरों ने उनके वाहन पर ताबड़तोड़ गोलियां चलायीं और भाग गए। उन्होंने बताया कि इस वारदात में कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन कार को काफी क्षति पहुंची है।

सूत्रों के मुताबिक विधायक बृजेश वर्मा ने इस मामले में छोटेलाल, विपिन, ओमप्रकाश तथा शांति नामक व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। वर्मा का कहना है कि ये सभी आरोपी गत विधानसभा चुनाव में मल्लावां सीट से सपा के टिकट पर चुनाव लड़े सतीश वर्मा के कट्टर समर्थक हैं। बहरहाल, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। (एजेंसी)

First Published: Friday, October 26, 2012, 14:23

comments powered by Disqus