Last Updated: Monday, June 17, 2013, 12:44
हैदराबाद : आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले में सोमवार तड़के एक लॉरी और निजी बस की टक्कर में चार महिलाओं समेत छह लोगों की मौत हो गई और नौ अन्य लोग घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि तेज गति से आ रही एक निजी बस ने गोब्बुर गांव के निकट सुबह करीब चार बजकर 40 मिनट पर सड़क पर खड़ी एक लॉरी को पीछे से टक्कर मारी दी जिससे बस में सवार छह लोगों की मौत हो गई। यह बस हैदराबाद से कडप्पा जा रही थी।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने प्रकाशम से बताया कि मरकापुरम निगम आयुक्त रविंद्र रेड्डी मृतकों में शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और घायलों को निकटवर्ती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। (एजेंसी)
First Published: Monday, June 17, 2013, 12:44