Last Updated: Saturday, September 21, 2013, 09:34
जम्मू : जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में आज रात एक मिनी बस के सड़क से फिसल कर एक गहरे खड्डे में गिर जाने से नौ लोगों की मौत हो गई और 21 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने कहा कि रियासी शहर से पनासा गांव जा रही यह बस एक नाले के निकट सड़क से फिसल कर गहरे खड्ड में जा गिरी।
उन्होंने बताया कि इस घटना में आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति ने अस्पताल जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस घटना में घायल हुए लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, September 21, 2013, 09:34