Last Updated: Thursday, March 8, 2012, 09:36
जयपुर : राजस्थान के जैसलमेर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में आज तड़के एक बोलरो और निजी बस में हुई टक्कर में 7 लोगों की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-15 पर बासनीपीर गांव के निकट हुई दुर्घटना में बोलरो में सवार सभी सात लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पंहुच कर शवों को सरकारी अस्पताल के मोचडी में पंहुचाया। उन्होंने बताया कि सात में से छह की पहचान रमेश जांगिड़, संदीप, गिरधारी लाल, अशोक टेलर, पप्पू जांगिड़, वीरेंद्र मील के रूप में हुई है जबकि सातवें की पहचान नहीं हुई है।
सूत्रों के अनुसार, जीप जैसलमेर से जोधपुर जा रही थी जबकि पर्यटकों को लेकर बस जोधपुर से जैसलमेर जा रही थी। मृतक सीकर जिले के रहने वाले थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, March 8, 2012, 15:07