Last Updated: Thursday, September 19, 2013, 14:49
हैदराबाद : आंध्र प्रदेश के महबूबनगर में कोठकोटा बस स्टैंड पर एक 35 वर्षीय महिला के साथ कथित तौर पर चार लोगों ने सामूहिक बलात्कार किया। पुलिस ने बताया कि सामूहिक बलात्कार में शामिल चारों लोगों में एक पुलिसकर्मी और एक होमगार्ड भी शामिल था। उन्होंने बताया कि मामले में पुलिस कांस्टेबल और होमगार्ड सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
महबूबनगर के पुलिस अधीक्षक डी नगेंद्र कुमार ने बताया कि ये घटना रात करीब एक बजे बस स्टैंड पर घटित हुई थी। महिला उस वक्त वहां बस का इंतजार कर रही थी। उन्होंने कहा कि कांस्टेबल सीनू और होमगार्ड नगेंद्रन को दो अन्य निजी कर्मचारियों के साथ पकड़ा गया। निजी कर्मचारियों की पहचान रमेश और राकेश के रूप में की गई है। इनकी सूचना पर ही सीनू और नगेंद्रन को कड़ा गया।
पीड़िता को एक स्थानीय अस्पताल में चिकित्सकीय जांच के लिए भेज दिया गया और हाल ही में अधिनियमित आपराधिक कानून संशोधन विधेयक-2013 और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 376 (बी) के संबंधित प्रावधानों के तहत चारों आरोपियों पर मामला दर्ज किया गया। (एजेंसी)
First Published: Thursday, September 19, 2013, 14:49