बहन ने भाई को 20 साल तक बंधक बनाया

बहन ने भाई को 20 साल तक बंधक बनाया

बैंगलुरु: कर्नाटक के हावेरी जिले में कम से कम पिछले 20 साल से अपनी बहन द्वारा कथित रूप से बंधक बनाकर रखे गए एक व्यक्ति को शुक्रवार को पुलिस ने मुक्त कराया।

पुलिस एक गुप्त सूचना के आधार पर बेलूर गांव में जब दुर्गाव्वा के घर पहुंची तब उसने उसके भाई हनुमंतप्पा किपन्नावर को जंजीर में बंधा देखा। हनुमंतप्पा की उम्र 40 के आसपास है और उन्हें उनकी बहन दुर्गाव्वा ने जंजीर में बांध रखा था। हावेरी के पुलिस अधीक्षक चेतन सिंह राठौड़ ने बताया कि उसके बाल बिखरे थे और उसने खुद पर एक बड़ा सा कपड़ा डाल रखा था।

राठौड़ ने कहा कि यह कहना मुश्किल है कि हनुमंतप्पा को अवैध रूप से बंधक बना कर रखा गया था लेकिन प्रारंभिक जांच से पता चला कि उसे घर से बाहर नहीं जाने दिया जाता था।

उन्होंने कहा कि दुर्गाव्वा के अनुसार हनुमंतप्पा मानसिक रूप से कमजोर है और जब उसे छोड़ दिया जाता है तो वह लोगों के लिए परेशानी खड़ा कर देता है। वह पथराव करने लगता है और छेड़छाड़ भी करता है। अतएव उसकी बहन ने उसे बाहर जाने से रोक दिया।

पिछले चार दिनों में कर्नाटक में इस तरह की यह चौथी घटना सामने आयी है। चार जून को बेंगलूर पुलिस ने हेमावती को आजाद कराया था जिसे चार साल पहले उसके माता-पिता ने कमरे में बंद कर दिया था। दूसरी घटना में 90 साल के अनंत कुमार को इसी सप्ताह मुक्त कराया गया गया था। उन्हें मकान के बालकोनी में जंजीर से बांधकर रखा गया था। (एजेंसी)

First Published: Friday, June 7, 2013, 20:34

comments powered by Disqus