Last Updated: Friday, August 16, 2013, 10:22
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में एक दरगाह में आयोजित मेले के दौरान पेड़ की डाल के टूट जाने से इसमें दबकर पांच लोगों की मौत हो गई जबकि 13 अन्य घायल हो गए। घटना दरगाह शरीफ थाना क्षेत्र की है, जहां सैयद सलार मसूद गाजी की दरगाह पर मेला लगा हुआ था। दरगाह परिसर में स्थित एक पुराने पेड़ की डाल गुरुवार रात टूटकर मेले में मौजूद लोगों के ऊपर गिर गई।
पुलिस उपाधीक्षक महेंद्र प्रताप सिंह ने शुक्रवार को संवाददाताओं को बताया कि घटना में चार बच्चों सहित पांच लोगों की दबकर मौत हो गई। मृतकों में चार एक ही परिवार के हैं। सिंह ने बताया कि घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। घायलों में दो की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें लखनऊ के ट्रामा सेंटर भेजा गया है। (एजेंसी)
First Published: Friday, August 16, 2013, 10:22