बहुगुणा सरकार पर भाजपा का दबाव - Zee News हिंदी

बहुगुणा सरकार पर भाजपा का दबाव

 

देहरादून : उत्तराखंड में कांग्रेस की विजय बहुगुणा सरकार द्वारा विधानसभा में बहुमत सिद्ध करने की मांग को लेकर विपक्षी भाजपा ने बुधवार को सदन की कार्यवाही बाधित कर तथा राजभवन के समक्ष प्रदर्शन कर सरकार पर दबाव बढ़ाया। राज्य विधानसभा में आज जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के नेतृत्व में भाजपा सदस्यों ने अपने स्थान से उठकर शोर शुरू कर दिया और सरकार से मांग की कि वह सदन में अपना बहुमत साबित करे।

 

सदस्यों ने कहा कि सरकार बहुमत के लिए अलग से प्रस्ताव नहीं लाकर संसदीय परम्पराओं का खुला उल्लंघन कर रही है। सरकार को यह विश्वास ही नहीं है कि उसे सदन में बहुमत प्राप्त है। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष हरबंस कपूर ने कहा कि जब भी सत्तारूढ पार्टी बहुमत में नहीं होती है तो सदन में सरकार का बहुमत साबित करना जरूरी होता है। ऐसा केन्द्र में कम से 27 बार और उत्तर प्रदेश में 17 बार हो चुका है।

 

बाद में भाजपा सदस्य विधानसभा अध्यक्ष गोविन्द सिंह कुंजवाल के आसन के समक्ष आ गये और जमकर शोर शराबा शुरू कर दिया। कुंजवाल ने हंगामे के बीच ही सदन की कार्यवाही को दो बार (पहले 11.37 बजे और 12.20 तक के लिये) स्थगित कर दिया। विधानसभा की कार्यवाही जब दोबारा शुरू हुई तो सदन का नजारा पूर्ववत रहा। विधानसभा अध्यक्ष कुंजवाल ने सदस्यों को बताया कि उनके चुनाव को जीतकर सत्तारूढ पार्टी ने अपना बहुमत साबित किया है और सदस्यों को पहले राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पारित करने में सहयोग देना चाहिये।

 

हंगामे के बीच ही संसदीय कार्यमंत्री इंदिरा हृदयेश ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया और इसी बीच अध्यक्ष कुंजवाल ने सदन की कार्यवाही अपराह्न चार बजे तक के लिए स्थगित कर दी। बाद में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए निशंक ने कहा कि बहुगुणा सरकार जब तक सदन में बहुमत नहीं साबित करती है तब तक उसका कोई अस्तित्व नहीं है। बहुगुणा सरकार अल्पमत की सरकार है।

 

उन्होंने कहा कि जब तक यह सरकार अपना बहुमत नहीं साबित करती है तब तक वह इस सरकार को नहीं मानते हैं। इस सरकार को सामान्य सरकारी कार्यवाही करने का कोई अधिकार नहीं है। एक अन्य सदस्य राजकुमार ठुकराल ने कहा कि कांग्रेस की सदस्य संख्या हमसे केवल एक ही ज्यादा है। उन्हें सदन में अपना बहुमत साबित करना चाहिये। हाल में सम्पन्न हुये विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 32 और भाजपा को 31 सीट पर विजय मिली है। कांग्रेस को बसपा के तीन सदस्यों, तीन निर्दलीय तथा उक्रांद के एक सदस्य का समर्थन भी हासिल है।

(एजेंसी)

First Published: Wednesday, March 28, 2012, 19:20

comments powered by Disqus