Last Updated: Saturday, July 27, 2013, 22:50
गांधीनगर : बांग्लादेश के उच्चायुक्त तारिक ए करीम ने गुजरात के साथ संबंध मजबूत करने को लेकर आज वहां के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत की। एक सरकारी बयान में कहा गया है, ‘बांग्लादेश के उच्चायुक्त तारिक ए करीम ने गांधीनगर में आज मुख्यमंत्री से भेंट की और बांग्लादेश एवं भारत खासकर गुजरात के बीच संबंध मजबूत करने पर सार्थक बातचीत की।’
उससे पहले, ‘भारत में मैंग्रोव संरक्षण’ पर यहां एक कार्यशाला में करीम ने कहा, ‘जलवायु परिवर्तन के कारण होने वाला जनविस्थापन अब एक बहुत बड़ी चिंता बन गयी है।’ गुजरात पारिस्थितिकी आयोग द्वारा जारी बयान के अनुसार उच्चायुक्त ने कहा, ‘बांग्लादेश के तटीय इलाकों से लोग अन्य क्षेत्रों खासकर शहरों में बड़ी संख्या में पलायन कर रहे हैं जिससे वहां बुनियादी ढांचे पर दबाव पड़ रहा है और सामाजिक तनाव पैदा हो रहे हैं।’ (एजेंसी)
First Published: Saturday, July 27, 2013, 22:50